महाराष्ट्र में शिवसेना दो धड़ों में बंट गई है. एक धड़ा एकनाथ शिंदे खेमे में चला गया और बाकी बचे उद्धव ठाकरे के खेमे में हैं. इस बीच एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनके खेमे के विधायकों की सुरक्षा महाराष्ट्र सरकार ने हटा दी है. इस मामले पर उद्धव खेमे की शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा है कि किसी की सुरक्षा नहीं हटाई गई है.
#uddhavthackrey #shivsena #sanjayraut #eknathshinde